Sawan Recipes: सावन में बिना प्याज और लहसुन के बना सकते हैं ये 5 इंडियन डिश

By Roshni Jaiswal

July 30, 2024

अगर आप ही सावन में प्याज लहसुन नहीं खा रहे हैं तो आप बिना प्याज और लहसुन के बने इन 5 इंडियन डिश को जरूर ट्राई करें। बिना प्याज और लहसुन से बने ये इंडियन डिश खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। तो आईए जानते हैं बिना प्याज लहसुन वाले इन 5 इंडियन डिश के बारे में

आलू की सब्जी

सावन में आप बिना प्याज और लहसुन के आलू की सब्जी बनाकर खा सकते हैं। आप चाहे तो दही आलू और जीरा आलू भी बनाकर खा सकते हैं।

कुट्टू का चीला

बिना प्याज और लहसुन के आप कुट्टू का चीला बनाकर सावन में खा सकते हैं। बिना प्याज लहसुन वाला कुट्टू का चीला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

साबूदाना खिचड़ी

सावन में आप बिना प्याज और लहसुन के साबूदाना की खिचड़ी भी बनाकर खा सकते हैं। साबूदाना की खिचड़ी खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होती है।

छोले

सावन के महीने में आप बिना प्याज और लहसुन के स्वादिष्ट और स्पाइसी छोले भी बनाकर खा सकते हैं।

साबूदाने की टिक्की

सावन में आप बिना प्याज लहसुन की स्नैक्स बनाने का सोच रहे हैं तो आप बिना प्याज लहसुन वाली चटपटी साबूदाने की टिक्की बनाकर खा सकते हैं।