Suji ki Katli: जब भी मीठा खाने का करें मन तो मिनटों में बनाएं सूजी की कतली, लंबे समय तक चलेगी

By Roshni Jaiswal 

February 14, 2025

जब भी आपको मीठा खाने की क्रेविंग हो तो आप इस आसान रेसिपी से मिनटों में ही सूजी की कतली बनाकर खा सकते हैं। सूजी की कतली खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और इसे आप कई दिनों तक रखकर खा भी सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सूजी की कतली बनाने की रेसिपी के बारे में

सामग्री

2 कप सूजी 1 कप घी 1½ कप या स्वादानुसार चीनी 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर 20 किशमिश 20 बादाम (कटे हुए) 20 काजू (कटे हुए)

स्टेप 1

सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें। घी अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें सूजी डालकर लगातार चलाते हुए हल्का भूरा होने तक भून लें।

स्टेप 2

जब सूजी हल्का भूरा भून जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। अब एक प्लेट में घी लगाकर अलग रख दें।

स्टेप 3

इसके बाद चाशनी बनाने के लिए एक पैन में 1 कप पानी और चीनी डालकर मिला लें। फिर इसे चलाते हुए चाशनी बना लें।

स्टेप 4

जब चीनी घुल जाए और चाशनी बन जाए तो आंच धीमी कर दें। इसके बाद तैयार चाशनी में सूजी, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालकर सभी को लगातार चलाते हुए अच्छी तरह पकाएं।

स्टेप 5

जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए और अच्छी तरह से पक जाए तो इस मिश्रण को घी वाले प्लेट में डालकर अच्छी तरह फैला लें और इसके ऊपर ड्राई फ्रूट्स डालकर दबा दें और इसे ठंडा कर लें।

स्टेप 6

कतली हल्का ठंडा हो जाए तो इसे चाकू से काटने का निशान बनाकर टुकड़ों में कर लें। अब आपका सूजी की कतली बनकर तैयार है। इसे डिब्बे में रखकर जब भी मन करे तब खाते रहें।