Gur Wale Chawal: सर्दियों में जब भी मीठा खाने का मन करे तो तुरंत बनाएं स्वादिष्ट गुड़ वाले चावल

By Roshni Jaiswal 

January 24, 2025

सर्दियों में जब भी आपको मीठा खाने का मन करे तो आप तुरंत स्वादिष्ट गुड़ वाले चावल बनाकर खा सकते हैं। जी हां, आप इस आसान रेसिपी से स्वादिष्ट गुड़ वाले चावल बनाकर खा सकते हैं। गुड़ वाले चावल खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट लगते हैं। इसे खाने के बाद आप खुश हो जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं गुड़ वाले चावल बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

1/2 कप बासमती चावल 125 ग्राम गुड़ 2 टेबलस्पून घी 1/4 टीस्पून सौंफ 1/2 इंच दालचीनी स्टिक 1 हरी इलायची 1 लौंग 8 केसर का धागा 1 टेबलस्पून किशमिश 1 टेबलस्पून काजू 1 टेबलस्पून बादाम 1 चुटकी नमक

स्टेप 1

सबसे पहले चावल को पानी से अच्छी तरह से धोकर 15 मिनट के लिए भिगोकर अलग रख दें। फिर 2 बड़े चम्मच गर्म पानी में केसर के धागों को भिगोकर अलग रख दें।

स्टेप 2

अब गैस पर एक कढ़ाई या पैन गुड़, दालचीनी, इलायची, सौंफ, लौंग और आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसे 15 मिनट तक पका लें। 15 मिनट के बाद इसमें भिगोया हुआ केसर और एक चुटकी नमक डालकर मिला लें।

स्टेप 3

इसके बाद गैस पर एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें। घी गर्म होने पर उसमें काजू, बादाम और किशमिश डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें और फिर इसे एक प्लेट में निकाल लें।

स्टेप 4

अब बचे हुए घी में आधा कप पानी और भीगे हुए चावल डालकर ढककर पकाएं। चावल तब तक पकाएं जब तक कि सारा पानी सूख न ले। चावल थोड़ा कच्चा रहे तो चिंता की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे गुड़ की चाशनी में पकाएंगे।

स्टेप 5

अब गुड़ की चाशनी को पके हुए चावल की कढ़ाई में डालकर अच्छी तरह मिला लें और फिर इसे लगभग 10 मिनट तक या चावल गुड़ की चाशनी सोखने तक पकाएं। फिर इसमें भुने हुए मेवे को डालकर अच्छी तरह मिला लें और 3 मिनट तक पकाएं और गैस को बंद कर दें।

स्टेप 6

अब आपका गुड़ वाले चावल बनकर तैयार है। सर्दियों के मौसम में अपने परिवार वालों के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठाएं।