By Roshni Jaiswal
August 2, 2025
आम के सीजन खत्म होने से पहले आप आम की कुल्फी बनाकर जरूर ट्राई करें। आम की कुल्फी खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।
बर्फी तो आपने कई तरह का खाया होगा, लेकिन इस बार आप आम की बर्फी बनाकर जरूर ट्राई करें। आम की बर्फी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है।
मखाना, साबूदाने की खीर छोड़िए, आप आम से स्वादिष्ट खीर बनाकर जरूर ट्राई करें। आम की खीर खाने में बहुत ही लजीज लगती है।
सादा लस्सी पीकर बोर हो गए तो आप आम की लस्सी बनाकर जरूर ट्राई करें। आम की लस्सी पीने के बाद आप इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे।
बेसन और गाजर का हलवा खाकर ऊब गया है मन तो आप आम का हलवा बनाकर जरूर ट्राई करें। आम का हलवा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।