Kacche Aam Chutney: लंच में ट्राई करें खट्टे मीठे स्वाद से भरपूर कच्चे आम से बनी चटनी

By Shivam Yadav

May 9, 2025

लंच में कुछ हल्का भोजन खाने का मन हो तो आप कच्चे आम से बनी चटनी को ट्राई कर सकते है, इसका खट्टे मीठे स्वाद से भरपूर होती है। एक बार इसका स्वाद चखने के बाद आप इसको रोज़ खाना चाहेंगे, तो आइए जानते है इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

कच्चे आम             2 हरी मिर्च                2 पुदीना पत्तियाँ         1 कप धनिया पत्तियाँ        1 कप नमक                  स्वादानुसार जीरा                   1/2 टी स्पून शक्कर                 1 टी स्पून

स्टेप 1

सबसे पहले कच्चे आमों को धोकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें।

स्टेप 2

इसके बाद इसमें हरी मिर्च, पुदीना, धनिया पत्तियाँ और जीरा इकट्ठा कर लें।

स्टेप 3

अब आम के टुकड़े, हरी मिर्च, पुदीना, धनिया, जीरा, नमक और शक्कर को मिक्सर में डालकर पीस लें।

स्टेप 4

इस तरह आम की चटनी तैयार है। इसको फ्रिज में रखें और ठंडी होने पर सर्व करें।