Dahi Pyaz Curry : घर पर ट्राई करें ढाबा स्टाइल में बनी राजस्थान की मशहूर और चटपटी दही प्याज करी

By Shivam Yadav

April 13, 2025

कुछ सब्जियां सिर्फ ढाबे पर खाने पर ही टेस्टी लगती है ऐसी ही एक डिश है राजस्थान की मशहूर दही प्याज की सब्जी, ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। आज अपने दोस्तों के डिनर के लिए इस डिश को ट्राई कर सकते है। ये बिल्कुल ढाबे जैसा स्वाद देगी। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

2                     प्याज़ (बारीक कटे) 1 कप               दही 1 टेबल स्पून       तेल 1/2 टी स्पून        जीरा 1/2 टीस्पून         हल्दी पाउडर 1 टी स्पून           धनिया पाउडर 1/2 टी स्पून        लाल मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून        अमचूर पाउडर स्वादानुसार         नमक

स्टेप 1

सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करें। उसमें जीरा डालकर चटकने दें। फिर बारीक कटी हुई प्याज़ डालें और उसे सुनहरा और नरम होने तक भूनें।

स्टेप 2

इसके बाद प्याज़ के भुन जाने के बाद उसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें। इन सभी मसालों को अच्छे से मिला कर 2 मिनट तक भूनें।

स्टेप 3

अब इसमें दही डालें और अच्छी तरह से मिला लें। दही को डालते वक्त गैस की आंच मद्धिम रखें ताकि दही फटे नहीं।

स्टेप 4

अंत में नमक और अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें। दही प्याज सब्ज़ी को हरे धनिए से सजाएं और गरमा गरम रोटी या पराठे के साथ परोसें।