Dahi Raita Recipe: लंच में ट्राई करें दही से बना रायता, शरीर को दे ठंडक

By Shivam Yadav

February 19, 2025

इन दिनों मौसम दिन में काफी गर्म हो जाता है, ऐसे गर्म मौसम ने अगर लंच में आपको लंच में बूंदी का रायता मिल जाए तो शरीर के लिए बेहतर है। इसके लिए आपको दही में बूंदी डालकर बना सकते है, जानिए इस रायता को बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

1 कप                बूंदी 1 कप                दही 1/2 टीस्पून         भुना जीरा पाउडर 1/4 टीस्पून        काला नमक 1/4 टीस्पून        नमक

स्टेप 1

एक कटोरी में बूंदी लें और उसमें थोड़ी सी गर्म पानी डालकर 10 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद अतिरिक्त पानी निकालकर बूंदी को निचोड़ लें।

स्टेप 2

एक कटोरी में दही लें और उसे अच्छे से फेंट लें ताकि दही में कोई गांठ न रहे, फेंटी हुई दही में भुना जीरा पाउडर, काला नमक, सामान्य नमक और डालें।

स्टेप 3

अब भिगोई हुई बूंदी को दही में डालकर अच्छे से मिला लें। अगर आपको रायते को पतला रखना है, तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं।

स्टेप 4

इस तरह आपका दही रायता बनकर तैयार है, रायते को हरे धनिये से सजा लें। फिर इसे ठंडा करके परोसें।