Holi 2025: आज होली पर सिर्फ ठंडाई नहीं, बल्कि इन स्पेशल ड्रिंक्स से करें मेहमानों का मूड फ्रेश

By Roshni Jaiswal 

March 14, 2025

आज होली है और देशभर में होली बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसे में, आज आप होली पर सिर्फ ठंडाई नहीं, बल्कि इन स्पेशल ड्रिंक्स से मेहमानों का मूड फ्रेश कर सकते हैं। ये स्पेशल ड्रिंक्स मेहमानों को बहुत पसंद आएंगे। क्योंकि ये ड्रिंक्स पीने में बहुत ही लाजवाब लगते हैं। तो आईए जानते हैं इन स्पेशल ड्रिंक्स के बारे में

लस्सी

आज होली पर घर आए मेहमानों का मूड फ्रेश आप ठंडा और स्वादिष्ट लस्सी के साथ करवा सकते हैं। दही से बनी लस्सी पीने में बहुत ही लाजवाब लगती है।

शिकंजी

आज होली पर आप स्पेशल ड्रिंक्स में चटपटी और ठंडी शिकंजी बना सकते हैं और घर आए मेहमानों का मूड फ्रेश शिकंजी से करवा सकते हैं।

मोहब्बत का शरबत

आज होली पर सिर्फ ठंडाई नहीं, बल्कि आप मोहब्बत का शरबत बना सकते हैं और इस लाजवाब शरबत से मेहमानों का मूड फ्रेश कर सकते हैं।

मसाला छाछ

आज होली पर घर आए मेहमानों को आप स्पेशल ड्रिंक्स में मसाला छाछ बनाकर पिला सकते हैं। मसाला छाछ पीने से मेहमानों का मूड फ्रेश हो जाएगा।

बादाम शेक

आज होली पर सिर्फ ठंडाई नहीं, बल्कि बादाम शेक से भी मेहमानों का मूड फ्रेश कर सकते हैं। बादाम शेक छोटे से लेकर बड़े तक बड़ी चाव से पीना पसंद करेंगे।