Holi Special: इस तरह बनाएं, नॉर्थ इंडिया के गांव में होली का प्रमुख पकवान मालपुआ

By Shivam Yadav

March 13, 2025

मालपुआ नॉर्थ इंडिया के गांव में खूब पसंद किया जाता है। रंगो के इस त्यौहार पर आप भी मालपुआ को ट्राई कर सकते हैं। मालपुआ को इस तरह बनाएं कि सभी को ये खूब पसंद डिश पसन्द आएगी। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

आटा                    1 कप गुड़                       100 ग्राम सौंफ                     ½ टी स्पून इलायची पाउडर       ½ टी स्पून घी                       1 टेबल स्पून इलायची पाउडर       1 टी स्पून पिस्ता                    4 (कटे हुए)

स्टेप 1

एक चौड़े नॉन-स्टिक पैन में पानी गरम करें, इसमें गुड़ डालकर गुड़ को अच्छी तरह से पिघला लें। अब आंच को बंद कर दें और इसे थोड़ा ठंडा करने के लिए बाउल में निकाल लें।

स्टेप 2

इसके बाद गेहूं का आटा और सौंफ डालें और अच्छी तरह मिलाएं ताकि कोई गांठ न रहे। अब इसमें इलायची पाउडर, फ्रूट सॉल्ट और पानी डालकर हल्के हाथों से चलाएं।

स्टेप 3

एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें और उस पर थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कर लें। इस पर एक छोटा चम्मच घोल डालें और इसे गोला बनाने के लिए समान रूप से फैलाएं।

स्टेप 4

इस पर घी का इस्तेमाल कर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं। बाकि मालपुए बनाने के लिए बचे हुए घोल के साथ भी ऐसा ही दोहराएं। इसे इलायची पाउडर और चांदी के पिस्ते से सजाकर परोस सकते है।