By Roshni Jaiswal
June 12, 2025
पूरी के साथ आप काले चने की सब्जी बनाकर जरूर ट्राई करें। ये काले चने की मसालेदार सब्जी पूरी के स्वाद में चार चांद लगा सकती है।
पूरी के साथ आप बिहारी स्टाइल में आलू की भुजिया बनाकर जरूर ट्राई करें। पूरी के साथ बिहारी आलू की भुजिया खाने में लाजवाब लगता हैं।
लाजवाब मटर पनीर बनाकर आप पूरी के साथ खा सकते हैं। मटर पनीर के साथ पूरी बच्चे से लेकर बड़े तक बड़ी चाव से खाते हैं।
पूरी के साथ छोले का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। आप भी पूरी के साथ छोले बनाकर जरूर ट्राई करें। क्योंकि छोले पूरी खाने का बात ही अलग होता है।
कद्दू की सब्जी के साथ पूरी खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है। कद्दू की सब्जी और पूरी खाते ही खाने वाले अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।