By Roshni Jaiswal
March 5, 2025
होली पार्टी के लिए आप स्नैक्स में चटपटे और क्रिस्पी पापड़ी चाट बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।
होली पार्टी के चटपटे स्नैक्स के लिए हरा भरा कबाब एकदम परफेक्ट है। हरा भरा कबाब खाने के बाद हर कोई इसे बार-बार मांग कर खाएगा।
इस बार होली पार्टी के स्नैक्स के लिए आप चटपटा कांजी वड़ा बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। इस चटपटे कांजी वड़ा को सभी चटकारे लेकर खाएंगे।
होली पार्टी पर घर आए मेहमानों को आप स्नैक्स में चटपटे और कुरकुरे मसाला वड़ा बनाकर हरी चटनी और गरमा गरम चाय के साथ सर्व कर सकते हैं।
इस होली पार्टी के स्नैक्स के लिए आप आलू, पनीर और प्याज के पकोड़े की जगह कॉर्न के पकोड़े बनाकर घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं।