Holi Snacks Ideas: होली पार्टी के लिए परफेक्ट है ये 5 चटपटे स्नैक्स, हर कोई करेगा बार-बार डिमांड

By Roshni Jaiswal 

March 5, 2025

अब कुछ ही दिनों में होली आने वाली है और होली की तैयारी देशभर से लेकर हर घर में जोरों शोरों से चल रही है। अगर आप भी होली के लिए स्नैक्स में कुछ चटपटे और स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो ये 5 चटपटे स्नैक्स होली पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। क्योंकि इन चटपटे स्नैक्स को खाने के बाद हर कोई बार-बार डिमांड करेगा। तो आईए जानते हैं होली पार्टी के लिए इन 5 चटपटे स्नैक्स के बारे में

पापड़ी चाट

होली पार्टी के लिए आप स्नैक्स में चटपटे और क्रिस्पी पापड़ी चाट बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।

हरा भरा कबाब

होली पार्टी के चटपटे स्नैक्स के लिए हरा भरा कबाब एकदम परफेक्ट है। हरा भरा कबाब खाने के बाद हर कोई इसे बार-बार मांग कर खाएगा।

कांजी वड़ा

इस बार होली पार्टी के स्नैक्स के लिए आप चटपटा कांजी वड़ा बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। इस चटपटे कांजी वड़ा को सभी चटकारे लेकर खाएंगे।

मसाला वड़ा

होली पार्टी पर घर आए मेहमानों को आप स्नैक्स में चटपटे और कुरकुरे मसाला वड़ा बनाकर हरी चटनी और गरमा गरम चाय के साथ सर्व कर सकते हैं।

कॉर्न पकोड़ा

इस होली पार्टी के स्नैक्स के लिए आप आलू, पनीर और प्याज के पकोड़े की जगह कॉर्न के पकोड़े बनाकर घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं।