Sindhi Kadhi: सब्जी और मसालों का संगम है स्वादिष्ट सिंधी कढ़ी का स्वाद

By Shivam Yadav

July 17, 2025

कढ़ी को नॉर्थ इंडिया में खूब पसंद किया जाता है लेकिन अगर आप चटपटी कढ़ी बनाने की सोच रहे है तो सिंधी कढ़ी को ट्राई कर सकते है। यह कढ़ी पंजाबी स्टाइल से बनी कढ़ी से कुछ अलग स्वाद की होती है। इसे बेसन और सब्जियों के द्वारा बनाया जाता है। तो आइए जानते है इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

1 कप                 बेसन 2                       टमाटर 1 कप                 दही 2                      हरी मिर्च 1/2 टी स्पून         जीरा 1/2 टीस्पून          राई 1/2 टीस्पून          हल्दी पाउडर 1/2 टीस्पून          लाल मिर्च पाउडर 1/2 टीस्पून          धनिया पाउडर स्वादानुसार          नमक 4 कप                 पानी 2 टेबल स्पून         तेल

स्टेप 1

सबसे पहले एक बर्तन में बेसन और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से घोल तैयार करें, जिससे कोई गांठ न बने।

स्टेप 2

एक कढ़ाई में तेल गरम करें। उसमें जीरा, राई और हरी मिर्च डालकर तड़कने दें। फिर कटे हुए टमाटर डालकर उन्हें भूनें।

स्टेप 3

अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालें। अच्छे से मिला लें और 2 मिनट तक भूनें। इसमें दही डालें और फिर बेसन का घोल डालकर लगातार हिलाते जाएं, ताकि कढ़ी में गांठें न पड़े।

स्टेप 4

अब 4 कप पानी डालें और कढ़ी को उबालने दें। उबाल आने पर आंच धीमी कर दें और 15 मिनट तक पकने दें। फिर नमक डालकर मिक्स करें और तैयार कढ़ी को चावलों या रोटियों के साथ सर्व करें।