Kesar Phirni: गर्मी में ठंडक का एहसास कराए केसर फिरनी की टेस्टी डिश

By Shivam Yadav

May 7, 2025

इस गर्म मौसम में ऐसी ही डिश खाने का मन होता है जो शरीर को ठंडक दे, ऐसे में आप केसर फिरनी की टेस्टी डिश को ट्राई कर सकते है, ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। जिसको बनाना बेहद आसान होता है, तो जानिए इस मीठी डिश को कैसे आसानी से बनाएं

सामग्री

पिस्ता                       12 (छिले हुए) दूध                           1 लीटर पिसा चावल                4 टेबल स्पून हरी इलायची पाउडर      1 टेबल स्पून स्वीटनर                      2 टेबल स्पून

स्टेप 1

एक गहरे नॉन-स्टिक पैन में दूध को खूब पकाएं, अब इसमें पिसा हुआ चावल डालें, उसमें थोड़ा पानी मिलाकर अच्छी तरह मिलाएँ ।

स्टेप 2

जब यह गाढ़ा होने लगे, तो आंच धीमी कर दें और लगातार हिलाते हुए कुछ मिनट तक पकाएँ। इसमें इलायची पाउडर और केसर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।

स्टेप 3

जब मिश्रण गाढ़ा कस्टर्ड जैसा हो जाए तो उसे आंच से उतार लें और उसमें स्वीटनर मिला दे

स्टेप 4

अब इस मिश्रण को 4 अलग-अलग मिट्टी के बर्तनों में डालें और इसमें कटे हुए पिस्ते छिड़कें और कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। फिर ठंडा ठंडा परोसें।