By Shivam Yadav
July 12, 2025
मैदा 125 ग्राम बेसन 15 ग्राम सूजी 15 ग्राम चीनी पाउडर 125 ग्राम घी 50 ग्राम बेकिंग पाउडर 1 टेबल स्पून इलायची ½ टेबल स्पेन पिस्ता 2 (गार्निशिंग के लिए)
सबसे पहले सूजी मैदा और बेसन को एक बाउल में डालकर मिक्स कर दें. अब दूसरे बाउल में 1 कटोरी घी डालेंगे।
अब इसमें ¾ कप चीनी पाउडर डालकर अच्छे से फेटेंगे जब तक यह फूला हुआ नजर ना आए।
फिर इसमें बोकिंग पाउडर और इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर दें. अब हमने बाउल मैदा का मिश्रण रखा हुआ है उसमें घी वाले बाउल में डाल देंगे।
इसके बाद इसे फेंटते हुए आटे की तरह तैयार कर लेंगे।अगर सूखा लग रहा है तो इसमें दूध डालकर थोड़ा और फेंट लें। इस तरह आपकी ननखटाई बनकर तैयार है।