Tandoori Roti : मिट्टी की खुशबू और देशी स्वाद का परफेक्ट कॉम्बो है तंदूरी रोटी

By Shivam Yadav

June 27, 2025

आप सिंपल रोटी को खाकर बोर हो गए है और आज कुछ अलग तरह की रोटी बनाना चाहते है तो तंदूरी रोटी को आज ट्राई कर सकते है। तंदूरी रोटी, मिट्टी की खुशबू और स्वाद से भरपूर होती है। इसको किसी भी सब्जी से खाने पर आपको आनंद ही प्राप्त होगा। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

2 कप                  आटा 1/2 कप               दही 1/4 कप               पानी 1 टी स्पून             तेल 1/2 टी स्पून          बेकिंग पाउडर 1/2 टी स्पून          नमक 1/4 टी स्पून          चीनी

स्टेप 1

एक बर्तन में आटा, नमक, चीनी और बेकिंग पाउडर डालें। फिर उसमें दही और तेल डालें। धीरे-धीरे पानी डालते हुए सॉफ्ट आटा गूंध लें। आटा नरम होना चाहिए।

स्टेप 2

अब आटे को अच्छे से गूंधने के बाद, उसमें से बराबर आकार की लोईयाँ बना लें। हर लोई को थोड़ा सा आटा लगाकर बेलन से बेल लें।

स्टेप 3

इसके बाद बेलन से बेलें हुए आटे को तंदूर में डालने के लिए हाथ से थोड़ा सा फैलाकर गोल आकार में बना लें। आप इसे तंदूर की दीवार पर भी लगा सकते हैं।

स्टेप 4

अब तंदूर को पहले से गर्म कर लें। फिर रोटी को तंदूर की दीवार पर चिपका कर 3 मिनट के लिए पकने दें, जब तक रोटी सुनहरी और खस्ता न हो जाए। गर्मागर्म रोटी को दाल, करी या रायते के साथ परोसें।