Rajgira Ladoo : सर्दियों में बच्चों और बूढ़ों का ख्याल रखें राजगिरा लड्डू के साथ, दूध के साथ रोज ट्राई करें

By Shivam Yadav

January 28, 2025

राजगिरा स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है, इससे बनी डिश सेहत को फ्रेश रखते है। वैसे तो आपने कई तरह के लड्डू खाएं होंगे लेकिन आज हम आपके लिए राजगिरा से बने लड्डू के बारे में बताते है। इसको बनाना बेहद आसान है, तो जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

राजगिरा आटा             1 कप शक्कर                      ½ कप घी                            3 टेबल स्पून पानी                         3 टेबल स्पून इलायची पाउडर           ½ टेबल स्पून किशमिश                   1 टेबल स्पून

स्टेप 1

सबसे पहले एक कढ़ाई में 2 टेबलस्पून घी डालें और उसमें राजगिरा आटा डालकर धीमी आंच पर अच्छे से भूनें।

स्टेप 2

एक छोटे पैन में शक्कर और 3 टेबलस्पून पानी डालें। इस मिश्रण को उबालें जब तक शक्कर पूरी तरह से घुल न जाए। फिर इलायची पाउडर डालकर मिला लें।

स्टेप 3

जब शक्कर का सिरप तैयार हो जाए, तो उसे भुने हुए राजगिरा आटे में धीरे-धीरे डालें और अच्छे से मिला लें। यदि मिश्रण सूखा लगे तो थोड़ा और पानी डाल लें।

स्टेप 4

अब इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें और फिर हाथों से लड्डू आकार में बना लें। इस तरह आपके लड्डू तैयार हैं, इन्हें किशमिश से सजाकर सर्व करें।