Mushroom Fry : मसालों का तड़का और मशरूम का स्वाद, ऐसी है मशरूम फ्राई की टेस्टी डिश

By Shivam Yadav

July 5, 2025

मशरूम, वेजिटेरियन लोगों की फेवरेट डिश होती है। वैसे तो आपने मशरूम की कई तरह की डिश को ट्राई किया होगा लेकिन आज बनाएं मशरूम फ्राई की टेस्टी डिश। इस मशरूम फ्राई को लंच या डिनर में शामिल किया जा सकता हैं तो जानिए मशरूम फ्राई बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

मशरुम                 250 ग्राम प्याज                   2 (बारीक कटा) हरी मिर्च               4 जीरा पाउडर          ½ टी स्पून हल्दी पाउडर          ½ टी स्पून काली मिर्च            ½ टी स्पून गरम मसाला          1 टी स्पून तेल                     2 टेबल स्पून नमक                   स्वादानुसार

स्टेप 1

एक पैन में तेल गर्म करें और प्याज को सुनहरा होने तक भूनें, फिर उसमे हरी मिर्च डालकर भूनें।

स्टेप 2

अब पैन में मशरूम डालें और तब तक पकाएं जब तक कि उसमें मशरुम तेल न छोड़ने लगे।

स्टेप 3

इसके बाद इसमें जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, काली मिर्च, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिला ले।

स्टेप 4

अब मशरूम के हल्का सुनहरा होने के बाद इसको परोस सकते है, आपका मशरूम फ्राई तैयार है।