Surya Grahan 2024: ग्रहण के बाद दान करें खाने की ये 4 चीजें, मिलेगा पुण्य

By AYUSH RAJ

April 7, 2024

सूर्य ग्रहण लगने वाला है ऐसे में बहुत से ग्रहण के बाद दान भी करते है तो चलिए आज आपको ग्रहण के बाद दान किए जाने वाले खाने के ऐसे ही 4 चीज के बारे में बताता हूं

तिल

 तिल ग्रहण में दान दिया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिसे जरूर दान करना चाहिए 

चावल

 अन्न के रूप में चावल का दान सबसे अच्छा रहता है आप इसे जरूर दान करें

आलू 

लोग ग्रहण के बाद आलू भी दान करते है इसे पुराणों में अच्छा माना गया है

बैंगन

ग्रहण में बैंगल सब्जी के तौर पर आप दान कर सकते है इसे शुभ माना गया है