Summer Drinks: गर्मियों ने दे दी दस्तक, आज से ही लेना शुरू कर दें ये 5 समर ड्रिंक्स, रहेंगे हमेशा हाइड्रेट

By Roshni Jaiswal 

March 25, 2025

अब गर्मियों ने दस्तक देती है। ऐसे में, इस गर्मी में खुद को बचाने के लिए और अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए आप आज से ही ये 5 समर ड्रिंक्स लेना शुरू कर दें। इन समर ड्रिंक को पीने से शरीर अंदर से हाइड्रेट रहता है और शरीर में भरपूर एनर्जी भी बनी रहती है। तो आईए जानते हैं इन 5 समर ड्रिंक्स के बारे में

नारियल पानी

गर्मियों में आप खुद को अंदर से हाइड्रेट और फिट रखना चाहते हैं तो आप आज से ही नारियल पानी पीना शुरू कर दें। नारियल पानी पीने से शरीर अंदर से हाइड्रेट और ठंडा रहता है।

सत्तू का शरबत

सत्तू का शरबत गर्मियों के लिए बेस्ट समर ड्रिंक है। सत्तू का शरबत पीने से शरीर में ताकत बनी रहती है और डिहाइड्रेशन से भी बचाव करने में मदद मिलती है।

गन्ने का जूस

गर्मियों में रोजाना गन्ने का जूस पीने से शरीर अंदर से हाइड्रेट रहता है और डिहाइड्रेशन, लू से भी बचाव करने में मदद मिलती है। साथ ही इसे पीने से पेट भी अंदर से ठंडा रहता है।

आम पन्ना

गर्मियों के लिए आम पन्ना एक परफेक्ट समर ड्रिंक है। गर्मियों में खट्टी मीठी आम पन्ना पीने से  से लू से बचाव करने में मदद मिलती है।

कांजी

नारियल पानी और आम पन्ना के अलावा आप राजस्थान की फेमस समर ड्रिंक कांजी बनाकर भी पी सकते हैं। कांजी पीने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं।