Moong Dal Paratha: सुबह की शुरुआत करें मूंग दाल पराठे के साथ, खाने में आएगा मजा

By Roshni Jaiswal 

April 21, 2025

आलू और पनीर के पराठे की जगह आप अपनी सुबह की शुरुआत मूंग दाल पराठे के साथ कर सकते हैं। मूंग दाल पराठा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होता है। इस स्वादिष्ट पराठे को खाने के बाद आप बाकी पराठें खाना भूल जाएंगे। तो आईए जानते हैं मूंग दाल पराठा बनाने की इस स्पेशल रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप गेहूं का आटा 1/2 कप मूंग दाल 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटी हुई) एक चुटकी हींग 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1/4 टीस्पून धनिया पाउडर 1/4 टीस्पून गरम मसाला 1/4 टीस्पून जीरा स्वादानुसार नमक तेल

स्टेप 1

सबसे पहले मूंग दाल को पानी से अच्छी तरह से धो लें। फिर इसे 4 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।

स्टेप 2

अब एक बड़े कटोरे में आटा डालें। फिर इसमें जरूरत अनुसार पानी डालकर मुलायम आटा गूंथ लें और इस गूंथें हुए आटे को 15 मिनट के लिए ढककर रख दें।

स्टेप 3

जब दाल अच्छी तरह से फूल जाए तो इसे एक बार और पानी से धोकर सारा पानी निकाल लें। फिर इसे एक मिक्सी जार में डालकर दरदरा और सूखा पीस लें।

स्टेप 4

इसके बाद गैस पर एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल डालकर गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो इसमें हींग, जीरा, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालकर इसे धीमी आंच पर कुछ देर भून लें।

स्टेप 5

अब इसमें पिसी हुई मूंग दाल, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिलाते हुए तब तक भूनें जब तक की दाल अच्छे से भून जाए।

स्टेप 6

जब दाल अच्छे से भून जाए तो इसमें हरा धनिया डालकर थोड़ी देर मिलते हुए भून लें। फिर इस दाल को एक प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें।

स्टेप 7

इसके बाद गूंथें हुए आटे की लोई बना लें। फिर इस लोई में दाल के भरावन को थोड़ा सा भरते हुए बंद कर दें और इसे हल्का सा दबाते हुए पराठा के आकार में गोल बेल लें।

स्टेप 8

अब गैस पर एक तवा गर्म करें। तवा अच्छे से गर्म हो जाए तो उस पर पराठा डालकर सेंकें। जब पराठा दोनों तरफ से सिक जाए तो इसके दोनों तरफ से घी लगाकर अच्छी तरह से सेंक लें।

स्टेप 9

अब आपका मूंग दाल का स्वादिष्ट पराठा बनकर तैयार है। इसे दही, आचार, चटनी या रायते के साथ गरमा गरम सर्व करें।