Lemon Tea Recipe: गर्मियों में अपनी सुबह की शुरुआत करें इस नींबू वाली चाय के साथ, दिनभर महसूस करेंगे फ्रेश

By Roshni Jaiswal 

March 24, 2025

हर घर की सुबह की शुरूआत गरमा गरम चाय के साथ होती है। अगर आप भी चाय पीने के शौकीन है तो आप गर्मियों में अपनी सुबह की शुरूआत इस नींबू वाली चाय के साथ कर सकते हैं। नींबू वाली चाय पीने से आप दिनभर फ्रेश महसूस करेंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं नींबू वाली चाय बनाने की इस स्पेशल रेसिपी के बारे में

सामग्री

2 कप पानी 1 नींबू का रस 1 टीस्पून अदरक (कद्दूकस किया) 1 टीस्पून काली मिर्च (कूटकर) 2 टेबलस्पून या स्वादानुसार चीनी 1 टीस्पून चायपत्ती

स्टेप 1

सबसे पहले गैस पर एक पैन में पानी डालकर  गर्म करें। फिर इसमें कद्दूकस किया अदरक और काली मिर्च डालकर उबालें।

स्टेप 2

अब इसमें चीनी और नींबू का रस डालकर इसे अच्छी तरह से उबलने दें।

स्टेप 3

जब चाय अच्छी तरह से उबलकर पक जाए तो इसमें चायपत्ती डालकर तुरंत गैस को बंद कर दें।

स्टेप 4

इसके बाद छलनी की मदद से कप में चाय छान लें। अब आपका गरमा गरम नींबू वाली चाय बनकर तैयार हैं। इसे गरमा गरम सर्व करें।