Sattu Sharbat Recipe: सत्तू शरबत के साथ करें दिन की शुरूआत, स्वाद और एनर्जी से भरपूर रहेगा ब्रेकफास्ट

By Roshni Jaiswal 

May 1, 2025

गर्मी के मौसम में सत्तू का शरबत पीना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आप भी सत्तू शरबत के साथ अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं। ब्रेकफास्ट के लिए सत्तू शरबत स्वाद और एनर्जी से भरपूर रहेगा। तो आईए जानते हैं सत्तू का शरबत बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप चने का सत्तू 2 गिलास पानी 1 प्याज (बारीक कटी हुई) 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटी हुई) 1/4 टीस्पून भूना जीरा(कूटकर) स्वादानुसार नमक स्वादानुसार काला नमक 1 नींबू का रस

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े जग में चने का सत्तू, हरी मिर्च, प्याज, भूना जीरा, काला नमक, नींबू का रस और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 2

अब इसमें 2 गिलास पानी डालकर सभी को अच्छी तरह से मिला लें। इसे तब तक मिलाते रहे जब तक की सत्तू अच्छी तरह से घुल न जाए।

स्टेप 3

जब सत्तू अच्छी तरह से घुल जाए और बनकर तैयार हो जाए तो इसे 2 गिलास में डालें। फिर इसके ऊपर हरा धनिया से गार्निश करें। आप चाहे तो इसमें बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं।

स्टेप 4

अब आपका स्वाद और एनर्जी से भरपूर सत्तू का शरबत बनकर तैयार है। इसे ब्रेकफास्ट में ठंडा ठंडा सर्व करें।