Mushroom Noodles: चाइनीज तड़के और देशी स्वाद का बेस्ट कॉम्बो है मसालेदार मशरूम नूडल्स डिश

By Shivam Yadav

August 31, 2025

संडे की शाम को बनाना है यादगार तो चायनीज और इंडियन स्टाइल के कॉम्बो से बना मशरूम नूडल्स ट्राई कर सकते हैं। मशरूम, वेजिटेरियन लोगों का चिकन है जिसे वेजिटेरियन लोग काफी पसंद करते है। जान लीजिए कैसे आप मशरूम नूडल्स को आसानी से बना सकते है

सामग्री

200 ग्राम               नूडल्स 400 ग्राम               मशरूम 1/2 टेबल स्पून        लहसुन (टुकड़ों में कटा) 1/2 टी स्पून           अदरक (टुकड़ों कटा) 1 टी स्पून               हरी मिर्च 1/2 टी स्पून            काली मिर्च 1/2 कप                 हरा प्याज़ (टुकड़ों कटा) 1-2 टी स्पून           अजवाइन 2 टेबल स्पून           तेल 1 टेबल स्पून           सोया सॉस 1 टी स्पून               चावल का सिरका

स्टेप 1

सबसे पहले नूडल्स को हल्का उबालकर, और उन्हें एक तरफ रख दें। एक कड़ाही में तेल गरम करें, मध्यम आंच पर लहसुन, अदरक और कटी हुई हरी मिर्च डालकर, कुछ सेकंड के लिए भूनें, फिर कटे हुए हरे प्याज़ डालें।

स्टेप 2

अब प्याज़ को पारदर्शी होने तक भूनें और फिर कटे हुए मशरूम डालें। मशरूम को अच्छी तरह हिलाएं और मध्यम से तेज आंच पर बीच-बीच में हिलाते हुए भूनें, मशरूम पकाते समय पानी छोड़ देंगे।

स्टेप 3

अब इस मिश्रण में पिसी हुई काली मिर्च, सोया सॉस डालें और अच्छी तरह मिलाए। फिर नूडल्स और नमक डालें। अब इसमें चावल का सिरका डालकर मिलाएं और आंच बंद कर दें और अंत में कटे हुए हरे प्याज़ के पत्ते डालें।

स्टेप 4

एक बार फिर से चलाए और मशरूम नूडल्स को सादा या सूखे वेज मंचूरियन या वेज मंचूरियन ग्रेवी या वेज बॉल्स के गार्लिक सॉस के साथ सर्व करें।