Kaju Katli: चांदी सी चमक और काजू सा स्वाद, कुछ यूं बनाएं मिठाई की रानी काजू कतली

By Shivam Yadav 

July 23, 2025

आपने कई तरह की मिठाई का स्वाद लिया होगा लेकिन आज घर पर बनाएं मिठाई की रानी काजू कतली, वैसे तो इसे किसी खास अवसर पर बनाया जाता है लेकिन आप इसको यूं ही बनाकर इसका आनंद ले सकते है। इसे काजू को पीसकर और शक्कर मिलाकर और चांदी के बर्क से सजा कर सर्व किया जाता है। जानिए इसको बनाने की विधि

सामग्री

काजू                   1 कप चीनी                   1/2 कप पानी                   1/4 कप घी                      1 चमच इलायची पाउडर     1/4 चमच

स्टेप 1

सबसे पहले काजू को मिक्सी में डालकर बारीक पेस्ट बना लें। ध्यान रखें कि काजू का पेस्ट बहुत ज्यादा गीला न हो।

स्टेप 2

एक पैन में पानी और चीनी डालकर उबालें। जब चीनी पूरी तरह घुल जाए और चाशनी एक तार की बन जाए, तो उसमें इलायची पाउडर डालें।

स्टेप 3

अब चाशनी में काजू का पेस्ट डालकर अच्छे से मिला लें। मध्यम आंच पर इसे लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए और एक साथ जुड़ने लगे, तो उसमें 1 चमच घी डालकर अच्छे से मिला लें।

स्टेप 4

अब मिश्रण को एक चिकनाई लगी प्लेट पर निकालें और बेलन से बेल लें। जब यह ठंडा हो जाए, तो इसके मनचाहे आकार में काट लें। आपकी स्वादिष्ट काजू कतली तैयार है।