Shikanji Recipe: होली पर घर आए मेहमानों को सर्व करें ये चटपटी खट्टी मीठी शिकंजी

By Roshni Jaiswal 

March 12, 2025

14 मार्च शुक्रवार को होली है। होली पर घर आए मेहमानों को आप ये चटपटी खट्टी मीठी शिकंजी बनाकर सर्व कर सकते हैं। इस चटपटी खट्टी मीठी शिकंजी को पीने के बाद सभी का मूड फ्रेश हो जाएगा और इससे सभी बार-बार मांग कर पिएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं चटपटी खट्टी मीठी शिकंजी बनाने की रेसिपी के बारे में

सामग्री

4 गिलास पानी 3 नींबू का रस 20 पुदीने की पत्तियां स्वादानुसार चीनी 1 चम्मच चाट मसाला 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर स्वादानुसार काला नमक 12 बर्फ के टुकड़े

स्टेप 1

सबसे पहले एक जग या बड़े बर्तन में चीनी, पुदीने की पत्तियां, चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर, नींबू का रस, काला नमक, पानी और बर्फ के टुकड़े डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 2

इस मिश्रण को अच्छी तरह से तब तक मिलाते करते रहें जब तक की पानी में चीनी अच्छी तरह से घुल न जाए।

स्टेप 3

जब सभी सामग्री अच्छे से मिल जाए और पानी में चीनी अच्छे से घुल जाए तब इस शिकंजी को एक छन्नी की मदद से छान लें। ऐसा करने से शिकंजी से नींबू के सारे बीज निकल जाएंगे।

स्टेप 4

इसके बाद गिलास में शिकंजी को डालें और इसके ऊपर पुदीने के पत्तियां से गार्निश करें। अब आपका चटपटी खट्टी मीठी शिकंजी बनकर तैयार है। इसे होली पर घर आए मेहमानों को ठंडा ठंडा सर्व करें।