Holi Special Drinks: होली पर घर आए मेहमानों को सर्व करें ये स्पेशल ड्रिंक्स, हर कोई बार-बार मांगेगा

By Roshni Jaiswal 

March 3, 2025

होली की तैयारी देशभर में धूमधाम से चल रही है और होली पार्टी पर आए मेहमानों को कई तरह के स्वीट्स, डिशेज और ड्रिंक्स किए जाते हैं। आप भी इस होली पार्टी पर घर आए मेहमानों को ये स्पेशल ड्रिंक्स उन्हें जरूर सर्व करें। इन ड्रिंक्स को पीने के बाद हर कोई बार-बार मांग कर पिएगा। तो आईए जानते हैं इन स्पेशल ड्रिंक्स के बारे में

ठंडाई

होली का त्यौहार ठंडाई के बिना अधूरा होता है। दूध, ड्राई फ्रूट्स और खसखस से बनने वाला ठंडाई होली पार्टी के रौनक में चार चांद लगा देता है।

लस्सी

होली के खास मौके पर कोई लजीज ड्रिंक्स में लस्सी को कैसे भूल सकता है। आम की लस्सी, रोज लस्सी और ड्राई फ्रूट्स लस्सी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

आम पन्ना

होली पार्टी के स्पेशल ड्रिंक्स में आप खट्टे-मीठे आम पन्ना को शामिल करना बिल्कुल भी न भूलें। खट्टे मीठे आम पन्ना सभी बड़ी चाव से पीते हैं।

केसर दूध

होली पार्टी में घर आए मेहमानों को स्पेशल ड्रिंक्स में आप केसर का दूध बनाकर सर्व कर सकते हैं। केसर दूध होली के ट्रेडिशनल ड्रिंक्स में से एक है।

कांजी

इस होली पार्टी के स्पेशल ड्रिंक्स में आप राजस्थान की फेमस काली गाजर से बनी कांजी ड्रिंक बनाकर घर आए मेहमानों को पिला सकते हैं।