By Shivam Yadav
July 2, 2025
धुली मूंग दाल 1/2 कप चावल 1/2 कप घी 2 टेबल स्पून हींग 1 चुटकी जीरा 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर 1/4 टी स्पून नमक स्वादानुसार पानी 4 कप
सबसे पहले चावल और मूंग दाल को अच्छे से धोकर 15 मिनट के लिए भिगो दें, फिर कुकर में घी गरम करें, हींग और जीरा डालें।
इसको हल्का भूनने के बाद हल्दी डालें। अब भीगी हुई दाल और चावल डालकर भूनें।
उसके बाद पानी और नमक डालें। कुकर का ढक्कन बंद करें और 2 सीटी आने तक पकाएँ।
अंत में सीटी निकलने के बाद ढक्कन खोलें, खिचड़ी को अच्छी तरह मिलाएँ। घी डालकर गरमा गरम परोसें।