Gulab Jamun: किट्टी पार्टी में सर्व करें मलाई  जैसी नर्म और शहद जैसा मीठे स्वाद वाला गुलाब जामुन

By Shivam Yadav

June 20, 2025

घर पर किट्टी पार्टी है और मीठे के क्या सर्व करें इस कन्फ्यूजन को करें दूर और बनाएं मिष्ठान भंडार पर मिलने वाला गुलाब जामुन। गुलाब जामुन खाने में इतना मुलायम होगा कि पता नहीं चलेगा कि कब घुल गया। तो जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

5 कप                        सूजी 3 टेबल स्पून                घी 1 टी स्पून                   इलाइची पाउडर 2 कप                       चीनी 2 कप                       तेल 2 कप                        दूध

स्टेप 1

एक पैन गरम करें, पानी के साथ चीनी डालें और इसके घुलने का इंतज़ार करें, फिर इसमें इलाइची पाउडर और दूध मिलाएं, इस तरह चाशनी तैयार है।

स्टेप 2

अब एक और पैन गरम करें, घी डालें और सूजी को धीमी-मध्यम आंच पर भूनें, तब तक इंतजार करें जब तक कि यह सुगंधित न हो जाए और इसका रंग न बदल जाए।

स्टेप 3

अब चीनी, उबला हुआ दूध और इलायची पाउडर डालकर धीमी आंच पर तब तक चलाते रहें जब तक दूध सोख न जाए। अब अपनी हथेली पर थोड़ा सा घी फैलाएं और आटे से गोले बनाना शुरू करें।

स्टेप 4

एक पैन में तेल गर्म करके इन बॉल्स को डीप फ्राई करें, बॉल्स को ब्राउन और गोल्डन होने तक फ्राई करते रहें। इसके बाद तले हुए गुलाब जामुन को तैयार चाशनी में डालकर परोस सकते हैं।