Kaccha Aam Paratha : बच्चों के लंच बॉक्स में भेजिए खट्टे चटपटे स्वाद से भरपूर कच्चा आम पराठा

By Shivam Yadav

May 24, 2025

गर्मी के इस मौसम में अगर कुछ अलग और स्वादिष्ट डिश को नाश्ते में शामिल करना चाहते है तो कच्चा आम से बना पराठा ट्राई कर सकते है। इसका खट्टा मीठा स्वाद आपको खूब पसंद आने वाला है। आइए जानते है इस स्वादिष्ट डिश को बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

कच्चा आम            1 आटा                    2 कप प्याज़                    1 (बारीक कटा) हरी मिर्च                2 पुदीना पत्ती             2 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर     ½ टी स्पून गरम मसाला           ½ टी स्पून

स्टेप 1

सबसे पहले आम को अच्छे से धोकर छील लें और एक बर्तन में कद्दूकस करके रख लें।

स्टेप 2

अब एक बड़ी कटोरी में प्याज, हरी मिर्च, पुदीना पत्ता, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक को कद्दूकस किए हुए आम के साथ अच्छे से मिक्स करें।

स्टेप 3

अब इसमें आटा और पानी डालकर गूंद ले, और गूंदे हुए आटे की लोइयां बनाकर पराठें को बेल ले।

स्टेप 4

धीमी आंच में एक तवा गर्म होने के बाद उस पर आम का पराठा दोनो तरफ अच्छी तरह से सेंक ले। आपका कच्चे आम का पराठा तैयार है इसे चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं