Palak Paratha: बच्चो के लंच में बॉक्स में भेजिए हेल्दी और टेस्टी पालक पराठा

By Shivam Yadav 

February 7, 2025

वैसे पालक को खाने के बहुत फायदे है लेकिन आंखों के लिए तो ये जैसे रामबाण है, इसको रोज खाने से आपकी आंखों की रोशनी अच्छी रहती है। इसको आप बच्चों के लंच बॉक्स में इसको सर्व कर सकते है। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

1 कप                     पालक 2 कप                    गेहूं का आटा 1/2 टी स्पून             जीरा 1/2 टी स्पून              हींग 1/2 टी स्पून             लाल मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून             धनिया पाउडर स्वादानुसार              नमक 2 टेबल स्पून          तेल

स्टेप 1

सबसे पहले पालक को अच्छे से धोकर, बारीक काट लें। एक कढ़ाई में थोड़े से पानी में पालक को उबालकर, मिक्सी में पेस्ट बना लें।

स्टेप 2

एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, जीरा, हिंग, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसमें पालक का पेस्ट डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए मुलायम आटा गूंध लें।

स्टेप 3

अब गूंधे हुए आटे को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर, हर हिस्से को गोल आकार में लें। फिर इसे बेलन से बेलनें और बेलन का इस्तेमाल करते हुए, गोल आकार में बेल लें।

स्टेप 4

अंत में तवा गरम करें और उस पर एक पराठा डालकर, दोनों तरफ तेल लगाकर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक पकाएं। तैयार पालक पराठे को गर्मा-गर्म दही, अचार या सब्जी के साथ परोसें।