Sabudana Poha: महाशिवरात्रि व्रत में फलाहार के लिए बेस्ट है साबूदाना पोहा, नोट करें चटपटी रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

February 25, 2025

कल महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए ज्यादातर लोग व्रत रखते हैं। ऐसे में, महाशिवरात्रि व्रत में फलाहार के लिए साबूदाना पोहा एकदम बेस्ट है। अगर आप भी कल महाशिवरात्रि का व्रत रख रहे हैं तो व्रत के दौरान आप साबूदाना पोहा बनाकर खा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं साबूदाना पोहा बनाने की चटपटी रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप साबूदाना 4 उबले आलू (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ) 1/2 कप मूंगफली दाना 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 4 टेबलस्पून धनिया पत्ता (बारीक कटा हुआ( 1 टीस्पून जीरा 4 टेबलस्पून घी 1 नींबू का रस 1 टेबलस्पून चीनी स्वादानुसार सेंधा नमक

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरा में साबूदाना को धोकर पानी में भिगोकर 4 घंटे के लिए छोड़ दें। 4 घंटे में भिगोए हुए साबूदाना से सारा पानी निकाल लें।

स्टेप 2

अब गैस पर एक कढ़ाई में मूंगफली दाना डालकर रोस्ट कर लें और जब मूंगफली दाना रोस्ट हो जाए तो इसे प्लेट मेे निकाल लें।

स्टेप 3

इसके बाद उसी कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें। घी अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर भूनें। फिर इसमें भीगे हुए साबूदाना डालकर भूनें।

स्टेप 4

जब साबूदाना पारदर्शी होने लगे तो इसमें उबले आलू डालकर 4 मिनट तक भून लें। फिर 4 मिनट बाद इसमें चीनी और स्वादानुसार सेंधा नमक डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 5

अब इसमें रोस्टेड मूंगफली डालकर मिला लें। फिर इसमें नींबू का रस और हरा धनिया मिलाकर गैस बंद कर दें। आपका साबूदाना पोहा बनकर तैयार है। इसे व्रत में खाएं।