Jowar Roti : पेट और वजन घटाने के लिए रामबाण है ज्वार से बनी रोटी

By Shivam Yadav

January 26, 2025

ज्वार से बनी रोटी, गेहूं की बनी रोटी से ज्यादा स्वादिष्ट और लाभदायक होती है। इसको बनाना बेहद आसान होता है। ये शरीर के लिए बहुत लाभदायक होती है। इसको रोजाना खाने से आपका वजन कंट्रोल में रहता है। तो जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

1 कप                      ज्वार आटा 1 कप                       पानी स्वादानुसार                नमक 2 टेबल स्पून               घी

स्टेप 1

एक बर्तन में ज्वार का आटा डालें। उसमें नमक डालें और थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटे को नरम गूंध लें। ध्यान रखें कि आटा बहुत सख्त या बहुत नरम न हो।

स्टेप 2

अब गूंधे हुए आटे से छोटा सा गोला बनाएं। इसे थोड़ा सा घी या पानी लगाकर मुलायम बना सकते हैं।

स्टेप 3

इसके बाद आटे के गोले को हथेली से दबाकर गोल आकार में फैलाएं। फिर बेलन की सहायता से इसे पतला बेलें। अब तवा या तंदूर को अच्छे से गर्म कर लें। फिर इस पर बेलें हुए ज्वार की रोटी रखें।

स्टेप 4

जब एक तरफ हल्का ब्राउन हो जाए, तो रोटी को पलट दें। दूसरी तरफ भी हलका सा ब्राउन होने तक पकाएं। अब रोटी को तवे से निकालें और इसे सरसों का साग या दही के साथ सर्व करें ।