Pyaz Raita: गर्मी के लिए रामबाण है राजस्थानी स्टाइल में बना तड़के वाला प्याज रायता

By Shivam Yadav

May 29, 2025

वैसे आपने रायता तो कई तरह का ट्राई किया होगा लेकिन आज बनाएं ताज़गी से भरपूर और झटपट बनने वाला प्याज रायता, इसको लंच में शामिल करने पर ये बॉडी में ठंडक प्रदान करता है। आइए जानते है इस स्पेशल रायता बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

दही                       1 कप प्याज                     1 मीडियम हरी मिर्च                 1 नमक                      स्वादानुसार भुना जीरा पाउडर       1/2 टीस्पून काला नमक              स्वादानुसार

स्टेप 1

सबसे पहले एक बाउल में दही को अच्छी तरह फेंट लें जब तक वो स्मूद न हो जाए।

स्टेप 2

अब इस फेंटी हुई दही में बारीक कटा हुआ प्याज डालकर अच्छे से मिला लें।

स्टेप 3

अब इसमें नमक, काला नमक और भुना जीरा पाउडर डालें। थोड़ी सी कटी हुई हरी मिर्च भी मिला सकते हैं।

स्टेप 4

अंत में सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। ऊपर से हरा धनिया डालकर ठंडा-ठंडा रायता सर्व करें।