Lemon Recipe: नींबू से तैयार करें ये 5 लाजवाब डिश, इनके स्वाद का हर कोई है दीवाना

By Roshni Jaiswal 

May 28, 2025

नींबू पानी आपने बहुत पी लिया, इस बार आप नींबू से ये 5 लाजवाब डिश बनाकर जरूर ट्राई करें। नींबू से बने इन डिशेज का हर कोई दीवाना होता है। जी हां, नींबू से बने इन डिशेज को खाने के बाद आप भी इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं नींबू से बने इन 5 लाजवाब डिशेज के बारे में

लेमन राइस

नींबू से आप लेमन राइस बनाकर जरूर ट्राई करें। लेमन राइस को खाने के बाद आप इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे।

लेमन चिकन

चिकन तो आपने कई तरह का खाया होगा, लेकिन आप नींबू से लेमन चिकन बनाकर जरूर ट्राई करें। लेमन चिकन खाने के बाद आप बाकी चिकन डिशेज को खाना भूल जाएंगे।

नींबू का अचार

नींबू से आप चटपटा और खट्टा अचार बना सकते हैं। नींबू का अचार स्वाद के साथ सेहत से भरपूर होता है। यह अचार खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

नींबू की शिकंजी

आप नींबू की शिकंजी बनाकर जरूर ट्राई करें। नींबू से बनी ठंडी ठंडी शिकंजी पीने में बहुत ही चटपटी और टेस्टी लगती है।

लेमन मिंट मोजितो

नींबू, पुदीना और आइस क्यूब से आप लेमन मिंट मोजितो बनाकर पी सकते हैं। लेमन मिंट मोजितो पीने में बहुत ही टेस्टी लगता है।