By Roshni Jaiswal
May 28, 2025
नींबू से आप लेमन राइस बनाकर जरूर ट्राई करें। लेमन राइस को खाने के बाद आप इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे।
चिकन तो आपने कई तरह का खाया होगा, लेकिन आप नींबू से लेमन चिकन बनाकर जरूर ट्राई करें। लेमन चिकन खाने के बाद आप बाकी चिकन डिशेज को खाना भूल जाएंगे।
नींबू से आप चटपटा और खट्टा अचार बना सकते हैं। नींबू का अचार स्वाद के साथ सेहत से भरपूर होता है। यह अचार खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।
आप नींबू की शिकंजी बनाकर जरूर ट्राई करें। नींबू से बनी ठंडी ठंडी शिकंजी पीने में बहुत ही चटपटी और टेस्टी लगती है।
नींबू, पुदीना और आइस क्यूब से आप लेमन मिंट मोजितो बनाकर पी सकते हैं। लेमन मिंट मोजितो पीने में बहुत ही टेस्टी लगता है।