By Roshni Jaiswal
July 30, 2024
उबले हुए आलू से आप आलू की टिक्की तैयार करके खा सकते हैं। आलू की टिक्की खाने में बहुत ही चटपटे और स्वादिष्ट लगती है।
आप उबले हुए आलू और चीज से पोटैटो बॉल्स तैयार करके खा सकते हैं। पोटैटो बॉल्स खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और चीजी होते है।
उबले हुए आलू से आप घर पर ही झटपट समोसा बनाकर खा सकते हैं। इस स्पाइसी आलू समोसा का हर कोई दीवाना होता है।
आपको कुछ स्पाइसी खाने का मन करे तो आप उबले हुए आलू से चटपटा और स्पाइसी आलू चाट तैयार करके खा सकते हैं।
उबले हुए आलू से आप क्रिस्पी और टेस्टी आलू सैंडविच बनाकर अपने परिवार वालों के साथ इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं।