Chilla Recipe: सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें ये 5 स्वादिष्ट चीले, हर कोई बड़े चाव से खाएगा

By Roshni Jaiswal 

June 9, 2025

नाश्ते में आप सिर्फ 10 मिनट में ये 5 स्वादिष्ट चीले बनाकर खा सकते हैं। ये चीले खाने में इतने स्वादिष्ट होते हैं कि इसे हर कोई बड़ी चाव से खाएगा। क्योंकि ये चीले ब्रेकफास्ट और स्नैक्स के लिए परफेक्ट है। तो आईए जानते हैं सिर्फ 10 मिनट में बनने वाले इन 5 स्वादिष्ट चीले के बारे में

बेसन का चीला

सिर्फ 10 मिनट में बेसन का चीला बनाकर ब्रेकफास्ट और स्नैक्स में खा सकते हैं। इस चीला को बेसन, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नमक के साथ बनाया जाता है।

सूजी का चीला

सूजी, दही, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नमक के साथ आप सिर्फ 10 मिनट में सूजी का चीला तैयार करके नाश्ते में खा सकते हैं।

ओट्स का चीला

सुबह का नाश्ता हेल्दी करना चाहते हैं तो आप सिर्फ 10 मिनट में ओट्स का चीला बनाकर खा सकते हैं। ओट्स का चीला खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।

लौकी का चीला

गर्मियों के ब्रेकफास्ट या स्नैक्स के लिए लौकी का चीला एकदम परफेक्ट है। आप सिर्फ 10 मिनट में लौकी से स्वादिष्ट चीला बनाकर खा सकते हैं।

आटे का चीला

सिर्फ 10 मिनट में आप आटे का चीला तैयार करके नाश्ते में खा सकते हैं। आटा, प्याज, हरी मिर्च, जीरा और नमक के साथ आटे का चीला तैयार किया जाता है।