Ragi Dosa Batter: इस स्पेशल इंग्रेडिएंट्स से तैयार करें रागी डोसा बैटर, डोसा बनेगा कुरकुरा और स्वादिष्ट

By Roshni Jaiswal 

February 12, 2025

क्या आप भी ट्रेंडिंग में चल रहे रागी डोसा बनाने के बारे में आप भी सोच रहे हैं? अगर हां, तो आज हम आपको ऐसे स्पेशल इंग्रेडिएंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप रागी डोसा बैटर को आसानी से तैयार कर सकते हैं और आपका डोसा एकदम कुरकुरा और स्वादिष्ट भी बनेगा। तो चलिए जानते हैं रागी डोसा बैटर तैयार करने की स्पेशल इंग्रेडिएंट्स के बारे में

सामग्री

2 कप रागी का आटा 1/2 कप चावल का आटा 1/2 कप खट्टी दही 6 हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ) 1/2 कप प्याज (बारीक कटी हुई) 1/2 कप हरा धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई) स्वादानुसार नमक तड़के के लिए 1 टीस्पून जीरा 10 करी पत्ता 2 टीस्पून राई 1 टेबलस्पून तेल

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में रागी का आटा, चावल का आटा और दही डालकर अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 2

इसके बाद इस मिश्रण में हरी मिर्च, प्याज, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 3

अब इस मिश्रण में जरूरत अनुसार पानी डालकर बैटर तैयार कर लें। फिर इस तैयार बैटर को 4 घंटे के लिए अलग ढककर रख दें।

स्टेप 4

4 घंटे के बाद डोसा बैटर को एक बार और मिला लें। इसके बाद गैस पर एक कलछी या छोटा पैन में तेल डालकर गर्म करें। तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें तड़के की सारी सामग्री डालें।

स्टेप 5

जब राई चटकने लगे और तड़के भून जाए तो इस तड़के को डोसा बैटर में डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब आपका रागी डोसा बैटर बनकर तैयार है। इससे कुरकुरा और स्वादिष्ट डोसा बनाकर खाएं।