Onion Raita Recipe: इस देसी रेसिपी सिर्फ 5 मिनट में तैयार करें प्याज का रायता, जानें रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

August 3, 2025

प्याज का रायता तो आपने कई तरह का खाया होगा, लेकिन इस बार आप इस देसी रेसिपी से सिर्फ 5 मिनट में प्याज का रायता तैयार करके लंच और डिनर में खा सकते हैं। प्याज रायता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होता है। तो आईए जानते हैं प्याज का रायता बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप ताजा दही 1 प्याज (छोटे टुकड़ों में कटी हुई) 2 टेबलस्पून धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई) 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1/2 टीस्पून भूना जीरा पाउडर 1/4 टीस्पून काला नमक स्वादानुसार नमक

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरा में ताजा दही डालें और फिर इसे अच्छी तरह से फेंट लें।

स्टेप 2

अब इस फेंटे हुए दही में लाल मिर्च पाउडर, भूना जीरा पाउडर, काला नमक और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से फेंट लें।

स्टेप 3

इसके बाद इस दही के मिश्रण में प्याज, हरी मिर्च और धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 4

अब सिर्फ 5 मिनट में आपका प्याज का रायता बनकर तैयार है। इसे लंच और डिनर में सर्व करें।