Pongal Recipe: त्यौहार के स्वाद में चार चांद लगाएगी ओणम स्पेशल पोंगल रेसिपी, जानें आसान रेसिपी

By Roshni 

August 26, 2025

ओणम, केरल का प्रमुख त्यौहार है जो खुशियों और पारंपरिक भोज (सद्या) के लिए जाना जाता है। इस खास अवसर पर कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं, जिनमें पोंगल का अलग ही महत्व है। चावल और मूंग दाल से बनने वाला यह व्यंजन स्वाद के साथ सेहत से भी भरपूर होता है। तो आईए जानते हैं ओणम स्पेशल पोंगल बनाने की रेसिपी

सामग्री

चावल – 1 कप मूंग दाल – ½ कप घी – 3 बड़े चम्मच जीरा – 1 चम्मच काली मिर्च – 1 चम्मच करी पत्ते – 7-8 अदरक – 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ) काजू – 8-10 नमक – स्वादानुसार पानी – 4 कप

स्टेप 1

मूंग दाल को हल्का सा भून लें। फिर चावल और दाल को धोकर प्रेशर कुकर में डालें।

स्टेप 2

इसके बाद चावल और दाल के मिश्रण में पानी और नमक डालकर नरम होने तक पका लें। जब चावल और दाल अच्छी तरह से पक जाए तो गैस को बंद कर दें।

स्टेप 3

अब गैस पर एक पैन में घी गर्म करें। घी गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, काली मिर्च, अदरक, करी पत्ते और काजू डालकर भूनें।

स्टेप 4

इसके बाद इस तैयार तड़का को पके हुए चावल-दाल के मिश्रण में डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब आपका ओणम स्पेशल पोंगल तैयार है। इसे नारियल चटनी, सांभर और पापड़ के साथ सर्व करें।