By Roshni Jaiswal
April 5, 2025
रामनवमी के खास अवसर पर आप चावल की खीर बनाकर श्री राम जी को भोग में लगा सकते हैं। दूध, चावल, चीनी, इलायची और ड्राई फ्रूट्स से चावल की खीर बनाया जाता है।
पंजीरी श्री राम जी को बहुत प्रिय होता है। आप भी रामनवमी के खास अवसर पर पंजीरी बनाकर श्री राम जी को भोग में लगा सकते हैं।
सूजी का हलवा बनाकर आप रामनवमी पर श्री राम जी को भोग में लगा सकते हैं। सूजी का हलवा श्री राम जी के प्रिय भोगों में से एक है।
रामनवमी के खास अवसर पर आप श्री राम जी को केसर भात का भोग बनाकर लगा सकते हैं। केसर भात को बासमती चावल, केसर, चीनी और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाया जाता है।
नारियल की बर्फी बनाकर आप श्री राम जी को रामनवमी पर भोग लगा सकते हैं। इसे नारियल, खोया, चीनी और इलायची के साथ बनाया जाता है।