Khoya Barfi : माता रानी का भोग लगाइए खोया बर्फी से, इस नवरात्र मां को करिए प्रसन्न

By Shivam Yadav

March 30, 2025

माता रानी के भोग कई तरह के भोग लगाए जाते है, आज पहले नवरात्र में आप मां का भोग खोए से बनी बर्फी से लगा सकते है। खोए से बनी हर मिठाई काफी स्वादिष्ट होती है। जानिए इस खोए से बनी बर्फी को आसानी से कैसे बनाया जा सकता है,

सामग्री

1 कप                  खोया 1/4 कप               घी 1/2 कप               चीनी पाउडर ¼ टी स्पून            इलायची पाउडर

स्टेप 1

एक भारी पैन में घी गर्म कर लें। उसमें खोया डालकर भूनें। ध्यान रहे मिक्सचर को लगातार चलाते रहे।

स्टेप 2

जब मिश्रण बीच में इकट्ठा होने लगे, तो इसमें चीनी डालें। फिर हल्की आंच पर अच्छी तरह मिलाएं। चीनी पूरी तरह घुल जानी चाहिए।

स्टेप 3

इसी बीच मिश्रण को चलाते रहे, जिससे यह पान के नीचे चिपके न। जब मिक्सचर बीच में एक बॉल की तरह बन जाए, तो इसे एक घी लगी प्लेट में निकालें।

स्टेप 4

अब इसको ठंडा होने के लिए छोड़ दें। और फिर अपनी पसंद की शेप में काटकर भोग लगाएं।