Aam Papad Recipe: अब घर पर ही बनाएं बाजार जैसा खट्टा मीठा आम पापड़, नोट कर लें सीक्रेट रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

April 25, 2025

खट्टा मीठा आम पापड़ सभी का फेवरेट होता है। आम पापड़ को अमावट के नाम से भी जाना जाता है। अगर आम पापड़ आपका भी फेवरेट है तो अब आप घर पर ही बाजार जैसा आम पापड़ बनाकर खा सकते हैं। इस आम पापड़ को खाने के बाद आप बाजार का आम पापड़ खाना भूल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बिल्कुल बाजार जैसा आम पापड़ बनाने की रेसिपी के बारे में

सामग्री

2 कप आम का गूदा 6 टेबलस्पून चीनी 1/2 कप पानी 7 बंद नींबू का रस एक चुटकी नमक

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में आम को पानी में 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। 1 घंटे के बाद आम को पानी से निकालकर इसे छिलके को छील लें और इसे टुकड़ों में काट लें। फिर इसे एक मिक्सी जार में डालकर दरदरा पीस लें।

स्टेप 2

अब गैस पर एक कढ़ाई में 1/4 कप पानी डालकर गर्म करें। पानी गर्म हो जाए तो इसमें पिसा हुआ आम का पेस्ट डालकर मिला लें और इसे धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं।

स्टेप 3

10 मिनट के बाद इसमें चीनी, नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इसे लगातार चलाते हुए 10 मिनट तक पका लें।

स्टेप 4

जब आम का टेक्सचर गाढ़ा होने लगे, तो गैस बंद कर दें। इसके बाद एक ट्रे में घी लगाएं। फिर आम के मिश्रण को इस ट्रे में डालकर अच्छी तरह से फैला लें और ट्रे को हल्के से थपथपाएं जिससे बीच में हवा के बुलबुले निकल जाएंगे।

स्टेप 5

अब इस ट्रे को एक कपड़े से ढककर धूप में सूखने के लिए रख दें। जब आम पापड़ धूप में पूरी तरह से सूख जाए तो इसे अपने मनचाहा आकार में काट लें। आपका बाजार जैसा आम पापड़ बनकर तैयार है। इसे जब मन करे तब खाएं।