French Fries : अब मार्केट जैसे कुरकुरे फ्रेंच फ्राइस का आनंद लें घर पर, चटनी के साथ करें सर्व

By Shivam Yadav

August 20, 2025

फ्रेंच फ्राइज हर बच्चा खूब चाव से खाना पसंद करता है। अब मार्केट वाले फ्रेंच को कहिए अलविदा और बनाएं घर पर बने टेस्टी फ्रेंच फ्राइज। इसको चटपटी लाल चटनी के साथ सर्व करने पर इनका टेस्ट और बढ़ जाता है। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

5                    आलू स्वादानुसार        नमक स्वादानुसार        काली मिर्च 1 कप              तेल

स्टेप 1

आलू को अच्छी तरह धोकर छील लें। फिर इन्हें लंबे पतले स्ट्रिप्स (फ्राइज आकार) में काट लें।

स्टेप 2

अब कटे हुए आलू के टुकड़ों को ठंडे पानी भिगोकर रखें। इससे आलू का अतिरिक्त स्टार्च निकल जाएगा और फ्राइज क्रिस्पी बनेंगे।

स्टेप 3

इसके बाद आलू के टुकड़ों को पानी से निकाल कर साफ कपड़े या टिशू पेपर से अच्छी तरह सूखा लें। अब कढ़ाई में तेल गरम करें । आलू के टुकड़ों को धीरे-धीरे तेल में डालें और मध्यम आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।

स्टेप 4

अंत में तले हुए फ्राइज को किचन पेपर पर निकाल कर अतिरिक्त तेल सोखने दें। अब उन पर नमक और काली मिर्च छिड़कें, और गरमा-गरम सर्व करें।