Dahi Tadka: अब दही में तड़का लगाकर बढ़ाएं अपने खाने का स्वाद, यूं बनाएं दही तड़का

By Roshni Jaiswal 

January 20, 2025

आप लंच और डिनर में दही से सिर्फ रायता ही नहीं बल्कि दही तड़का भी बनाकर खा सकते हैं। जी हां, अब आप इस आसान रेसिपी से दही तड़का बना सकते हैं और इसके लाजवाब स्वाद से अपने खाने को और स्वादिष्ट बना सकते हैं। ये तड़का खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं और आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं दही तड़का बनाने की आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

500 ग्राम दही 2 प्याज (स्लाइस में कटा हुआ) 4 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 5 लहसुन कलियां (बारीक कटा हुआ) एक चुटकी हींग 1 टी स्पून जीरा 1/2 टी स्पून कसूरी मेथी 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून गरम मसाला पाउडर स्वादानुसार नमक 2 टी स्पून तेल

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में दही डालकर अच्छी तरह फेट लें। फिर इस फेटे हुए दही में 2 कप पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें और फिर इसे ढककर अलग रख दें।

स्टेप 2

अब मीडियम आंच गैस पर एक पैन में तेल डालकर गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो इसमें जीरा और हींग डालकर तड़का लगाएं। फिर इसमें हरी मिर्च और लहसुन डालकर भूनें।

स्टेप 3

इसके बाद इसमें प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन भून लें। जब प्याज भून जाए तो इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला डालकर भूनें।

स्टेप 4

जब मसाला भून जाए तो इसमें फेटे हुए दही डालकर मिलाएं। फिर इसमें स्वादानुसार नमक डालकर मिला लें और इसे 7 मिनट तक पकाएं।

स्टेप 5

7 मिनट के बाद इसमें कसूरी मेथी डालकर अच्छी तरह मिलाकर पकाएं। फिर गैस को बंद कर दें। अब आपका दही तड़का बनकर तैयार है। इसे चावल और रोटी के साथ सर्व करें।