By Roshni Jaiswal
June 29, 2025
साउथ इंडियन की फेमस मेदू वड़ा को आप जरूर ट्राई करें। मेदू वड़ा सांभर और नारियल की चटनी के साथ खाने में बहुत ही लाजवाब लगता है।
साउथ इंडियन की फेमस रसम को एक बार आप जरूर ट्राई करें। इस रसम को ट्राई करने के बाद आप इसे बार-बार मांगकर खाएंगे।
डोसा इडली ही नहीं, साउथ इंडियन का फेमस उत्तपम भी खाने में बहुत ही लाजवाब लगता है। चावल, दाल और सब्जियों से बना उत्तपम चटनी के साथ खाने बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।
दूध, चावल, चीनी और ड्राई फ्रूट्स से बना पायसम खाने में बहुत ही लजीज लगता है। पायसम साउथ इंडियन का फेमस मीठा डिश है, जिसे त्यौहार पर जरूर बनाया जाता है।
वेन पोंगल के बिना साउथ इंडियन का त्यौहार अधूरा माना जाता है। चावल, मूंग दाल, जीरा, नमक और घी से बना वेन पोंगल खाने में बहुत ही लाजवाब लगता है।