By Shivam Yadav
May 22, 2025
खरबूजा ½ (छिला हुआ) नींबू रस 2 टेबल स्पून मिंट पाउडर 1 टेबल स्पून सौंफ 1 टी स्पून संतरा 1 दही 1 कप नमक स्वादानुसार काली मिर्च 5
सभी फलों को छीलकर, काट लें। और आपस में मिलाकर पीस लें।
इसके बाद इस पेस्ट को छान लें। ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
ठंडा होने के बाद इसे फ्रिज से निकाल कर फलों से गार्निश करें।
आपका चिल्ड मेलन सूप बनकर तैयार है अब आप इसे इस्तेमाल सर्व कर सकते हैं।