Republic Day 2025: 26 जनवरी के खास मौके पर गाजर, लौकी और मावा से बनाएं तिरंगा मिठाई

By Roshni Jaiswal 

January 25, 2025

कल 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस है। गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। इस 26 जनवरी के खास मौके पर आप गाजर, लौकी और मावा से तिरंगा मिठाई बनाकर गणतंत्र दिवस का जश्न मना सकते हैं। यह तिरंगा मिठाई गणतंत्र दिवस के उत्सव को और भी खास बना देते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं गाजर, लौकी और मावा से बनने वाली तिरंगा मिठाई के बारे में

सामग्री

1/2 कप गाजर हलवा 1/2 कप मावा (खोया) 1/2 कप लौकी हलवा 2 टीस्पून देसी घी 2 टेबलस्पून या स्वादानुसार चीनी पाउडर 2 टीस्पून बादाम (बारीक कटा हुआ) 2 टीस्पून पिस्ता (बारीक कटा हुआ) 1 टेबलस्पून नारियल पाउडर 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर

स्टेप 1

सबसे पहले गाजर और लौकी का हलवा बना लें। क्योंकि तिरंगा मिठाई बनाने के लिए गाजर और लौकी का हलवा जरूरी होता है। दोनों हलवा बनाने के बाद इसे अलग-अलग कटोरी में ढककर रख दें।

स्टेप 2

अब एक बर्तन में मावा को अच्छी तरह से मसल लें। फिर मावा में इलायची पाउडर और नारियल पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

स्टेप 3

इसके बाद एक प्लास्टिक की शीट या बटर पेपर में घी लगाकर चिकना कर लें। फिर इस शीट के ऊपर सबसे पहले गाजर का हलवा फैला लें। फिर गाजर का हलवा के ऊपर मावा डालकर फैला लें।

स्टेप 4

अब मावा के ऊपर लौकी का हलवा डालकर फैलाते हुए परत बना लें और आखिर में लौकी के हलवा के ऊपर पिस्ता को डालकर फैला लें।

स्टेप 5

इसके बाद एक साथ तीनों लेयर को रोल करें। फिर फॉयल पेपर पर घी लगाकर चिकना कर लें और पेपर में रोल को लपेटकर फ्रिज में 1 घंटे के लिए रख दें।

स्टेप 6

1 घंटे के बाद रोल को फ्रिज में से निकाल लें और इसे अपने मनचाहा आकार में काट लें। अब आपका स्वादिष्ट तिरंगा मिठाई बनकर तैयार है। गणतंत्र दिवस पर अपने परिवार वालों के साथ इसका लुप्त उठाएं।