Puran Poli Recipe: घर पर बनाएं पारंपरिक महाराष्ट्रीयन पूरन पोली, त्योहारों की खास मिठास

By Roshni 

September 1, 2025

पूरन पोली एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन मीठा व्यंजन है, जो खासतौर पर त्योहारों और खास मौकों पर बनाया जाता है। गेहूं के आटे की नरम पोली के अंदर मीठा चना दाल और गुड़ का मिश्रण भरकर इसे तवे पर घी के साथ सेंका जाता है। इसका स्वाद बेहद लाजवाब होता है। तो आईए जानते हैं पूरन पोली बनाने की रेसिपी

सामग्री

चना दाल – 1 कप गुड़ – 1 कप (कद्दूकस किया) गेहूं का आटा – 2 कप हल्दी पाउडर – 1 चुटकी इलायची पाउडर – ½ चम्मच जायफल पाउडर – ¼ चम्मच (ऑप्शनल) घी – सेंकने के लिए नमक – स्वादानुसार

स्टेप 1

सबसे पहले चना दाल को अच्छी तरह धोकर प्रेशर कुकर में नरम होने तक उबाल लें।

स्टेप 2

अब उबली हुई दाल को छानकर हल्का मैश कर लें और इसमें कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 3

इसके बाद इस मिश्रण को धीमी आंच पर पकाएं, जब तक कि यह गाढ़ा होकर गूंथने लायक न बन जाए। फिर इसमें इलायची और जायफल पाउडर डालकर मिला लें।

स्टेप 4

अब गेहूं के आटे में हल्दी पाउडर, नमक और थोड़ा सा तेल डालकर मुलायम आटा गूंथ लें।

स्टेप 5

इसके बाद गूंथें हुए आटे की छोटे-छोटे लोई बना लें और बीच में पूरन भरें। फिर इसे हल्के हाथों से बेल लें।

स्टेप 6

अब गैस पर तवा गर्म करें। तवा गर्म हो जाए तो उस पर पूरन पोली डालकर दोनों तरफ से घी डालकर सुनहरा होने तक सेंक लें।

स्टेप 7

अब आपका पारंपरिक महाराष्ट्रीयन पूरन पोली बनकर तैयार है। इस गरमा-गरम पूरन पोली के ऊपर घी लगाकर दूध, आमटी (खट्टा-तीखा करी) या दही के साथ परोसें।