Tomato Chutney Recipe: इस सीक्रेट इंग्रेडिएंट्स से बनाएं टमाटर की चटनी, सब उंगलियां पर हो जाएंगे मजबूर

By Roshni Jaiswal 

August 2, 2025

टमाटर की चटनी तो आपने कई तरह का खाया होगा, लेकिन इस बार आप इस सीक्रेट इंग्रेडिएंट्स से टमाटर की चटनी बनाकर जरूर ट्राई करें। ये टमाटर की चटनी अपने लजीज स्वाद से खाने और स्नैक्स के स्वाद को और बढ़ा देती है। तो आईए जानते हैं टमाटर की चटनी बनाने की इस सीक्रेट रेसिपी के बारे में

सामग्री

2 टमाटर 1/4 कप धनिया पत्ती 15-20 पुदीने की पत्तियां 6 हरी मिर्च 1 इंच अदरक टुकड़ा (कटे हुए) 4 लहसुन कलियां 1 आम का अचार 1/2 टीस्पून नींबू का रस स्वादानुसार नमक

स्टेप 1

सबसे पहले टमाटर को अच्छी तरह से धोकर टुकड़ों में काट लें। इसके बाद धनिया पत्ती और पुदीने की पत्तियां को अच्छी तरह से धोकर काट लें।

स्टेप 2

अब एक मिक्सी जार में टमाटर, धनिया पत्ती, पुदीने की पत्तियां, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और आम का अचार डालकर इसे महीन पीस लें।

स्टेप 3

इसके बाद इस पिसे हुए चटनी को एक कटोरी में निकाल लें। फिर इसमें स्वादानुसार नमक और नींबू का रस डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 4

अब आपका टमाटर की चटनी बनकर तैयार है। इसे पराठें, पकौड़े और स्नैक्स के साथ सर्व करें।