By Roshni Jaiswal
August 7, 2025
इस रक्षाबंधन पर आप पनीर के पकोड़े स्नैक्स में बना सकते हैं और इस चटपटे पनीर के पकोड़े को चटनी के साथ अपने प्यारे भाई को खिला सकते हैं।
इस रक्षाबंधन पर आप अपने भाई के लिए स्नैक्स में कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप पोटैटो चीज बॉल्स बनाकर उन्हें खिला सकते हैं।
इस रक्षाबंधन स्नैक्स में आप चटपटे पापड़ी चाट बनाकर अपने प्यारे भाई को खिला सकते हैं। पापड़ी चाट खाकर आपके भाई बेहद खुश हो जाएंगे।
इस रक्षाबंधन पर आप स्नैक्स में वेज मोमोज बना सकते हैं। वेज मोमोज को देखते ही आपके भाई खुश हो जाएंगे और इसे बड़ी चाव से खाएंगे।
रक्षाबंधन स्नैक्स के लिए आप कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे तो आप दही कबाब बना सकते हैं। दही कबाब आपके भाई को बहुत पसंद आएगा।